Mandi Cracks News: हिमाचल प्रदेश में भी जोशीमठ जैसा खतरा, मंडी ज़िले के 3 गांव के घरों में दरार
Jan 16, 2023, 12:00 PM IST
Himachal Pradesh Cracks: हिमाचल प्रदेश में भी जोशीमठ जैसा खतरा सामने आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के 3 गांव के घरों में दरारा देखें गए हैं. मंडी के दरारों की वजह मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन को बताया जा रहा है. फोरलेन बनाने के लिए पहांड़ों को काटना भी इन दरारों की वजह हो सकती है. देखें रिपोर्ट