JP Narayan: जेपी नारायण के घर को बदला जाएगा राष्ट्रीय संग्रहालय में, अब तक पूरा हो चुका है इतना काम!
Wed, 11 Oct 2023-4:00 pm,
JP Narayan Birth Anniversary: भारत सरकार के कैबिनेट के संकल्पों को जेपी के गांव में लाने की कवायद शुरू की गई थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है. आने वाले दिनों में यूपी और बिहार सरकार की मदद से जेपी के गांव का काम शुरू हो जाएगा. जेपी ट्रस्ट पर सिताब दियारा का जायजा लेने ज़ी मीडिया संवाददाता राकेश कुमार सिंह जेपी नारायण के गांव पहुंचे और उनके घर जाकर जायजा लिया. देखें वीडियो