मुख्तार अंसारी पर फैसला आने से एक दिन पहले जज साहब का हुआ तबादला, जानें केस से जुड़ी पूरी जानकारी!
Nov 26, 2022, 13:21 PM IST
Mukhtar Ansari: गाज़ीपुर के अपर सत्र न्यायाधीश रामसुध सिंह की अदालत में 1996 के गैंगेस्टर के मुकदमें में मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी भीम सिंह के मामले में कल फैसला आने वाला था, लेकिन फैसला टल गया. इस मामले में एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी के ऊपर 1996 का एक मुकदमा दर्ज था, उसमें 25 नवम्बर को फैसला आना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के तबादला हो जाने से आज की कार्यवाही नहीं हो सकी, अगली तारीख 2 दिसम्बर तय की गई है.