Justice DY Chandrachud: जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बनेंगे देश के 50वें CJI!

शबनम हसन Wed, 12 Oct 2022-1:13 pm,

Chief Justice of India: चीफ जस्टिस यूयू ललित (Uday Umesh Lalit) का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से अगले CJI के नाम की सिफारिश मौजूदा चीफ जस्टिस से मांगी गई थी परंपरा के मुताबिक CJI दूसरे वरिष्ठतम जज के नाम की सिफारिस सरकार को भेजते है. अभी जस्टिस यूयू ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) दूसरे सबसे सीनियर जज है, इसलिए अगले CJI के लिए जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम कि सिफारिश की है. केंद्र को पत्र भेजने से पहले चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के साथ मीटिंग की और फिर बंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश सरकार को भेजी. गौरतलब है कि कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्‌ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान कर दिया है. CJI यूयू ललित ने सभी जजों के साथ बैठक करने के बाद केंद्र सरकार को नाम भेजा है. चीफ जस्टिस यूयू ललित का 74 दिन का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. वह आठ नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. 9 नवंबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो साल के लिए देश के 50 वें चीफ जस्टिस होंगे. मौजूदा नियम के मुताबिक, जस्टिस चंद्रचूड़ 11 नवंबर को अपने 65वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link