Video : जस्टिन बीबर रामसे हंट नाम के बिमारी से पीड़ित, चेहरा हुआ पैरालिसिस
Jun 11, 2022, 11:42 AM IST
Video : दुनिया भर में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए हैं. उन्होंने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. यह खबर सुन कर जस्टिन बीबर के फैंस हैरान हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बीमारी की वजह से उनके चेहरे को प्रभावित कर रहा है. 28 साल के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के मुताबिक वह इस बीमारी की वजह से 'जस्टिस वर्ल्ड टूर शेड्यूल' के साथ आगे नहीं बढ़ पाएंगे.