K. Chandrashekar Rao ने राष्ट्रपति चुनाव में डाला अपना वोट !
Jul 18, 2022, 17:42 PM IST
K. Chandrashekar Rao cast his vote in the presidential election! देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. तमाम नेता और विधायक अपने अपने वोटों का सही इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री K. Chandrashekar Rao ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया ऐसे माना जा रहा है कि K. Chandrashekar Rao बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के पास ये चुनाव जीतने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं है, और जिस तरह केसीआर क्षेत्रीय दलों में अपने पकड़ बना रहे हैं. उससे बीजेपी के रास्ता मुश्किल हो सकता है.