Video: चुनाव प्रचार के दौरान कार से गिरे तेलंगाना के सीएम के॰ चंद्रशेखर राव के बेटे, वीडियो वायरल!
Nov 09, 2023, 18:07 PM IST
K. Chandrashekar Rao: चुनाव प्रचार के दौरान तेलंगाना के सीएम के॰ चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब केटीआर चुनाव प्रचार के दौरान कार के ऊपर से गिर गए. दरअसल कार में ज्यादा लोग होने की वजह से कार के बैरिकेड टूट गया और तमाम नेता नीचे गिर गए. इस हादसे में केटीआर को मामूली चोटें आई हैं. सोशल मीडिया पर केटीआर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो