Kaali Poster Controversy: कौन हैं लीना मणिमेकलाई? पहले भी बनाई है कई विवादित फिल्में
Jul 06, 2022, 22:29 PM IST
Kaali Poster Controversy: लीना मणिमेकलाई, ये एक ऐसा नाम है जो सोशल मीडिया पर विवादों में घिरा हुआ है. वजह है लीना की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का नया पोस्टर. इस पोस्टर में एक महिला काली मां के भेष में हैं और सिग्रेट पी रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने हाथ में LGBT क्यू का प्राइड वाला झंडा लिया हुआ है. पोस्टर रिलीज होने के बाद लोग लीना की आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह पोस्टर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. हिंदू संगठनों ने लीना के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है. आइए जानते हैं कौन हैं लीना मणिमेकलाई?