काजल तिवारी का `साइको सैंय्या` गाने पर ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका
Mar 14, 2022, 23:37 PM IST
नई दिल्लीः मॉडल और रील्स स्टार काजल तिवारी सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी ढेर सारी फैन फ्लोइंग है, जो उनके डांस रील्स के दीवाने हैं. काजल तिवारी ने साइको सैय्या गाने पर एक दूसरी रील्स स्टार अवंतिका अनिल नायर के साथ एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.