कमलनाथ ने जन्मदिन पर काट दिया `विवादित केक`, भड़क उठा हिंदू समाज, देखिए VIDEO
Nov 18, 2022, 12:39 PM IST
Cake Controversy: कांग्रेस नेता कमलनाथ की सालगिरह का केक एक विवाद का मुद्दा बन गया है. जब से उनके सालगिरह का केक सोशल मीडिया पर सामने आया है, तमाम विपक्षी नेता उनपर तंज कस रहे हैं, और लगातार उनपर हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं, दरअसल कमलनाथ के सालगिरह पर उनके चाहने वालों ने एक ऐसा केक लाया जो एक मंदिर के आकार का था, और उसपर हनुमान जी तस्वीर भी लगी थी. फिर क्या था लोगों ने उसे भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और लगातार उन्हें ट्रोल करना भी करने लगे