Kanjhawala Death Case: अंजलि के हत्यारे एक साथ नज़र आये CCTV में!
Kanjhawala Death Case CCTV Video: दिल्ली के कंझावला में हुई वारदात पर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं, दिल्ली पुलिस भी इस केस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है, ऐसे में एक CCTV और सामने आया है, जिसमें अंजलि के वह चारों हत्यारें एक साथ दिख रहे हैं, वह चारों उस कार के साथ CCTV में कैद हो गए है.. फिलहाल वे लोग पुलिस हिरासत में है.