Kanpur: कॉलेज के सीनियर ने किया मुस्लिम जुनियर पर हमला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप!
May 24, 2023, 18:14 PM IST
Muslim Student beaten by Senior in KIT College: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं. उस छात्र का नाम है फैज एजाज (Faiz Ejaz) है और वह यूपी के कानपुर के KIT college में BBA की पढ़ाई कर रहा है. 22 साल के इस मुस्लिम छात्र को लड़कों ने इतनी बेहरहमी से मारा कि उसकी हालत काफी नाजुक है, फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, दूसरी तरफ कॉलेज प्रशासन ने मारपीट करने वाले छात्रों में से एक छात्र को सस्पेंड कर दिया है. देखें वीडियो