Ganga Mela Holi: देश की आजादी से काफी गहरा रिश्ता है कानपुर के गंगा मेला का, अंग्रेजों ने कर दिया था बैन!
Mar 13, 2023, 15:07 PM IST
Kanpur Ganga Mela Holi: कानपुर में एक ऐसी जगह है जहां 7 दिनों तक होली खेली जाती है. कानपुर शहर के रज्जन बाबू पार्क से रंगों के ठेले पर लोग निकले हैं और पूरे इलाके में लोगों पर फूलों की बारिश करते हैं. लेकिन उससे पहले रज्जन बाबू पार्क में जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने ध्वजारोहण करते हैं, जिसके बाद वहां पर गंगा मेले की शुरुआत होती है. देखें ज़ी मीडिया की ये खास रिपोर्ट