Kapil Sibal: इतनी क्या इमरजेंसी थी कि रात 10 बजे अतीक को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, वह भी पैदल- कपिल सिब्बल
Apr 17, 2023, 14:00 PM IST
Kapil Sibal on Atique Ahmed: बाहूबली अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की बीते शनिवार तीन लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी. अतीक को मारने के बाद वह तीनों भागे नहीं बल्कि पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया ऐसें में तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसको योगी सरकार की नाकामी बताई, और पुलिस की लापरवाही. इस सिलसिले में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने राज्य सरकार से 8 सवाल किए है जिसमें उन्होंने पुछा है कि बिना किसी मेडिकल इमरजेंसी के रात 10 बजे मेडिकल चेकअप के लिए दोनों को क्यों लाया गया, वही पुलिस के सामने कैसे वह तीनों लड़के आकर अतीक पर हमला करते हैं और फिर सरेंडर कर देता है.