Video: सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म `Karachi To Noida`, ऑडिशन का वीडियो हुआ लिक
Aug 11, 2023, 14:25 PM IST
Seema Sachin Love Story: सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर अब फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म के ऑडिशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक फिल्म का नाम 'Karachi To Noida' होगा. वहीं अगले हफ्ते फिल्म का थीम सॉन्ग भी लॉन्च होने वाला है. देखें वीडियो