Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Video: एक दूजे के हुए करन-द्रिशा, फैंस दे रहे बधाई
Jun 18, 2023, 22:50 PM IST
Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लाडले करण देओल और द्रिशा आचार्य शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 18 जून को परिवार और क़रीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा. शादी के जोड़े में द्रिशा आचार्य बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही हैं, जबकि करण देओल ने व्हाइट शेरवानी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. देखें वीडियो