Video: कॉफ़ी विद करण में इस अंदाज़ में नज़र आईं करीना कपूर
Jul 28, 2022, 11:11 AM IST
Bollywood Punchnama: कॉफ़ी विद करण 7 में नज़र आएंगी करीना कपूर. इस बात की जानकारी खुद करीना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है. करीना में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी. करीना ने इस पोस्ट में लिखा "मुझे मेरी Koffee ब्लैक पसंद है". करीना ब्लैक ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. फैंस इनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बार करीना कॉफ़ी विद करण में नज़र आ चुकी है. देखें करीना की कॉफ़ी विद करण की कुछ तस्वीरें.