kargil war: बच्चों ने बताया कारगिल विजय दिवस का महत्व !
Jul 16, 2022, 17:44 PM IST
kargil war: children told the importance of kargil victory day kargil day 2022: कारगिल विजय ज्वाला मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के शौर्य और श्रद्धांजलि का प्रतीक है. कारगिल विजय दिवस विजय ज्वाला आज वुसन गांदरबल पहुंची. कारगिल विजय दिवस, कारगिल युद्ध, 1999 के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में भारतीय सेना के सभी आर्मी द्वारा किए गए वीरता और सर्वोच्च बलिदान का जश्न मनाने के लिए हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस वीरता और श्रद्धांजलि का प्रतीक है.