Karishma Kapoor: खुले बालों को संवारती एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई करिश्मा कपूर, लोगों को याद आई राजा हिंदुस्तानी की आरती!
Apr 07, 2023, 19:42 PM IST
Karishma Kapoor Spotted in Airport: सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने खुले बालों को संवार रही है, लाइट पिंक कलर के ड्रेस में देख लोगों को अंदाजा ही नहीं हो रहा है कि करिश्मा कपूर की उम्र 48 साल है. आज भी करिश्मा कपूर अपने आप को काफी फिट रखती है. एयरपोर्ट पर करिश्मा कपूर को देख एक बार फिर लोगों को राजा हिंदुस्तानी की आरती याद आ गई.