आने वाले वक्त में फ़ौज की ढाल बनेगा कर्ण कवच सिस्टम, जानें कैसे करेगा काम?
यासमीन Nov 08, 2022, 12:44 PM IST What is Karna Kavach System: किसी भी मुल्क के लिए फ़ौज सबसे अहम होती है, चाहें बात आज के दौर की हो या पुराने दौर की. हर मुल्क की तरजीह यही होती है कि फ़ौज को और मज़बूत किया जाए. फ़ौज मज़बूत होगी तो मुल्क की हिफ़ाज़त मज़ूबत तरीक़े से होगी इसलिए सभी मुल्क अपनी-अपनी फ़ौज को और जदीद करने की कोशिश करते रहते हैं. इसी सिम्त में हिंदुस्तान ने एक बड़ा क़दम उठाया है, जिसकी पूरी डिटेल आपको इस वीडियो में बताएंगे....हिंदुस्तान में फ़ौज के लिए कर्ण कवच सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो मुस्तक़बिल में फ़ौज की सिक्योरिटी ढाल बनेगा इसकी सबसे ख़ास बात यह होगी कि इससे रात के अंधेरे में और धुंध में भी साफ़ देखा जा सकेगा. कर्ण कवच सिस्टम में हमला करने के लिए जदीद हथियार लगे होंगे. कर्ण कवच सिस्टम की एक ख़ूबी ये भी है कि इसमें असॉल्ट राइफलों में होलोग्राफिक और रिफलेक्स लाइट्स होंगी जो हेलमेट पर लगी दूरबीन के साथ जुड़ी होगी. इसकी मदद से हमारे जवान 360 डिग्री में कहीं भी देख पाएंगे. बताया गया कि कर्ण कवच सिस्टम में मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड भी होंगे, जो ख़ासतौर पर मुल्की कंपनियों से ही लिए जाएंगे. इसी के साथ कम्युनिकेशन के लिए स्विच एमपीआरए कम्युनिकेशन सिस्टम भी होगा.