Video: कर्नाटक AICC प्रभारी Randeep Surjewala का बयान, कर्नाटक में है `सेवा का फार्मूला`
May 20, 2023, 01:23 AM IST
Randeep Surjewala: चुनावी परिणामों के 5 दिनों के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के सीएम के नाम का ऐलाम कर दिया है, जिसके बाद कर्नाटक के AICC प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में सेवा का फार्मूला चलता है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र के प्रति समर्पित है. देखें रिपोर्ट