Karnataka: आम के पेड़ पर लटका करोड़ों का कैश, रेड करने वाली IT टीम भी हो गई हैरान!
May 03, 2023, 20:28 PM IST
Karnataka Black Money in Mango Tree: कर्नाटक चुनाव की तारीख आने के बाद लोगों की नजर भी कर्नाटक की खबरों पर ज्यादा है. ऐसे में एक वीडियो कर्नाटक के मैसूर से सामने आया है जहां आम के पेड़ से करोड़ो रुपये कैश बरामद हुआ है. दरअसल मामला कर्नाटक के मैसूर का है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी के भाई सुब्रमण्यम राय ने अपने घर के बगीचे में लगे आम के पेड़ पर सारा कैश छुपा रखा था, लेकिन आईटी टीम ने पैकेट में छिपाकर रखे गए कैश को खोज निकाला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.