Karnataka Assembly Elections 2023: वोट डालने शिग्गाव पहुंचे कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई, लोगों से की वोटिंग की अपील
May 11, 2023, 10:26 AM IST
CM Basavaraj Bommai Appeals to Vote: कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस दौरान कार्नटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गाव में अपनी वोट डाली है. इसी दौरान मीडिया से बात करने हुए उन्होंने लोगों से अपने हक का इस्तेमाल कर के वोट डालने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को भविष्य के 5 साल के लिए वोट करने चाहिए. देखें