Karnataka Election: कर्नाटक में `जहरीले सांप` के बाद हुई `विषकन्या` की एंट्री!
Apr 29, 2023, 00:14 AM IST
Karnataka Election 2023: जब से कर्नाटक चुनाव की तारीख सामने आई है. तमाम पार्टियां लोगों को रिझाने में लग गई है, और वहीं अपने विरोधी पार्टियों को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है, बीजेपी जहां एक ओर कांग्रेस पर लगातार हमलावर है, वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती.बीजेपी नेता बसन गौडा पाटिल ने सोनिया गांधी को विष कन्या बोल दिया इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बोला था.