Congress: कर्नाटक के लोग 10 मई को बताएंगे कि वे किस मिट्टी से बने हैं, कर्नाटक के लोग डरपोक और लालची नहीं हैं- सोनिया गांधी
May 07, 2023, 11:38 AM IST
Karnataka Assembly Elections 2023: 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसकी परिणाम 13 मई को आएगा, जिसको लेकर तमाम पार्टियां लोगों को रिझाने का काम कर रही है. एक तरफ बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस की बुराई कर्नाटक के लोगों के सामने रख रहे हैं तो वहीं काग्रेंस भी बीजेपी के हमले का जबाव उसी अंदाज में दे रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मई को बीजेपी को पता चल जाएगा कि कर्नाटक के लोगों के मन में क्या है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग इतने मुर्ख नहीं है कि बीजेपी की बातों में आ जाए. बीजेपी को बहुत जल्द पता चल जाएगा कि कर्नाटक के लोग किस मिट्टी से बना है.