Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को पीछे छोड़ कांग्रेस निकली आगे, जीत की राह आसान!
May 13, 2023, 09:49 AM IST
Karnataka Voting Counting News: कर्नाटक चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, और रुझानों में कांग्रेस काफी आगे निकलती नजर आ रही है. जहां बहुमत का आंकडा 113 है, कांग्रेस इससे काफी ज्यादा आगे निकलती नजर आ रही है.फिलहाल अभी 217 सीटों के रूझानों में कांग्रेस 115 सीटों पर आगें है तो वहीं बीजेपी 83 सीटों से साथ आगे बढ़ रही है. देखें रिपोर्ट