बेहद दर्दनाक! 2023 में बना IPS, पहली पोस्टिंग लेने जा रहे ऑफिसर की एक्सीडेंट में हुई मौत
रीतिका सिंह Tue, 03 Dec 2024-11:21 am,
IPS Officer Death News Update: कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे एक IPS ऑफिसर की एक्सीडेंट में मौत हो गई. प्रोबेशनरी आईपीएस अफसर का नाम हर्षवर्धन सिंह है, जिन्होंने 2023 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उन्हें कर्नाटक कैडर का IPS नियुक्त किया गया था. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उन्हें हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेनी थी, जिसके लिए वे ड्यूटी पर रिपोर्ट करने जा रहे थे. इसी बीच 1 दिसंबर को कार हादसे में उनकी जान चली गई. कर्नाटक के हासन जिले में टायर फटने से उनकी मौत हुई. इस खबर ने उनके परिवार वालों को सदमे में डाल दिया है. ये वीडियो आईपीएस की अंतिम विदाई का है, जो उनके आवास पर हो रही थी. देखें वीडियो..