पुलिस की जासूसी देख, चोर का दिमाग हुआ खराब; पकड़ने के लिए कई दिनों से बिछा रखा था जाल!
Karnataka Police: कर्नाटक के तुमकूर में पुलिस की जासूसी से एक चोर सदमे में चला गया. दरअसल स्कूटी चोर को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से जाल बिछा रखा था. जैसे ही पुलिस की नजर चोर पर पड़ी, तमाम पुलिसवाले चोर को पकड़ लेते हैं. इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोग चोर की जमकर पिटाई करते हैं. देखें वीडियो