कार्तिक-आमिर को पसंद हैं सलमान के गाने, SWAG SE SWAGAT पर लगाया जमकर ठुमके!
Feb 01, 2023, 12:14 PM IST
Aamir-Kartik Dance: सोशल मीडिया पर दंगल बॉय आमिर खान और शहजादा कार्तिक आर्यन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोनों बड़े जोश में डांस कर रहे हैं, वीडियो को देखकर लग रहा है कि दोनों किसी शादी में गए हैं, वैसे तो आमिर और सलमान एक दूसरे से उतना नहीं मिलते लेकिन जब डांस की बात आती है तो आमिर को सलमान का गाना ही पसंद आता है. इस बार भी शादी में सलमान का गाना SWAG SE SWAGAT ही बज रहा था, जिसपर दोनों जमकर ठुमके लगा रहे थे.