कार्तिक ने कृति को लोगों के सामने उठाया गोद में, कहा सिर्फ नाम का नहीं काम का भी शहजादा!
Feb 04, 2023, 08:28 AM IST
Kartik-Kriti Chemistry: फिल्म शहजादा में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी देखने के मिलेगा, जिसका इंतेजार काफी वक्त से कार्तिक के फैन कर रहे थे. ये फिल्म अल्लू अर्जुन के फिल्म की रीमेक है, इस फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक काफी व्यस्त हैं, इसी प्रमोशन के दैरान कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोनों फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हैं डांस करते करते कार्तिक ने कृति को गोद में उठा लेते हैं, जिसको देख वहां मौजूद लोगों ने जमकर सीटियां बजाने लगा... देखें वीडियो