`कसौटी जिंदगी की` के इस एक्टर की हुई मौत, जिम में वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक!
Nov 12, 2022, 13:01 PM IST
Siddhaanth Vir Surryavanshi Death: टीवी इंडस्ट्री में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. फेमस टीवी सिरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasauti Zindagii Kay) के एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhant Vir Suryavanshi) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अभिनेता 46 साल के थे. बताया जा रहा है कि वर्कआउट के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था. सिद्धार्थ जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं.