Kasganj: गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, ट्रॉली पलटने से 20 लोगों ने गंवाई अपनी जान!
Feb 27, 2024, 12:27 PM IST
Kasganj Ganga River Accident: उत्तरप्रदेश के कासगंज में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली नदी में पलट गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौके पर मौत हो गई,वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कासगंज की SP अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि "थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और ग्रामीणों की मदद से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना में करीब 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.