Emerging Jammu & Kashmir: 370 के बाद कितना बदला कश्मीर, देखिए LG सिन्हा के साथ
Sun, 03 Jul 2022-8:56 am,
kashmir news: How much has Kashmir changed after Article 370? धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर खींचता है. और जब भी लोगों को गर्मी सताने लगती है तो वह कश्मीर की वादियों की ओर बढ़ते हैं. लेकिन कुछ वक्त से कश्मीर के हालात ठीक नहीं है. पाकिस्तान हमेशा कश्मीर को बदनाम करने की साजिश रचता रहता है. लेकिन क्या धारा 370 हटने के बाद कश्मीर के हालात बदले हैं, क्या नई सरकार आने से कश्मीर के माहौल में सुधार आया है, क्या सरकार कश्मीर में इन्वेस्टमेंट, टूरिज्म और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. इन तमाम सवालों का जवाब देंगे कश्मीर के एलजी श्री मनोज सिन्हा जानिए के लिए देखें जी सलाम का खास शो.