Kashmiri Kids Doing Bhangra On Snow: कश्मीरी बच्चों ने बर्फ में किया पंजाबी गाने पर भांगड़ा, वीडियो देख लोग कर रहें तारीफ!
Feb 04, 2023, 14:42 PM IST
Kashmiri Kids Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो कश्मीरी बच्चों का है, जो कि बर्फ में पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. बच्चें पंजाबी गाना 'kangan' पर भांगड़ा कर रहे हैं, जो पंजाबी गायक रंजीत बावा द्वारा गाया गया है. देखें वीडियो