Arif Mohammed Khan: सर सैयद अहमद की इस बात पर केरल के गवर्नर ने कहा हिंदूस्तान में रहने वाला हर एक शख्स हिंदू है!
Arif Mohammed Khan Statement: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया में बने रहते हैं. वह हमेशा देश में हो रहे राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. ऐसे में इस बार उन्होंने देश में धर्म की राजनीति को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान ने कहा था कि इस देश में जन्म लेने वाला हर एक शख्स हिंदू है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अफगानिस्तान में रहने वाला हर कोई अफगानी कहलाता है उसी तरह हिंदूस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू कहलाता है.उन्होंने कहा कि यह बात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान कहा करते थे और मैं उनका अनुकरण करता हूं.