दिल्ली की घटना का असर दिखा पटना में, मशहूर टीचर खान सर के कोचिंग पर लगा ताला!

मो0 अल्ताफ अली Jul 31, 2024, 20:13 PM IST

Khan Sir Institute Shut down in Patna: दिल्ली के राजेन्द्र नगर के कोचिंग में हुई घटना के बाद बीते दिनों पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने दलबल के साथ कई कोचिंग के मानक की जांच की, इस दौरान खान सर के GS रिसर्च सेंटर में भी जिला प्रशासन की टीम पहुंची. खान सर ने SDM साहब से कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा और आज बुधवार को सभी दस्तावेज दिखाने की बात कही. लगातार जिला प्रशासन के द्वारा पटना शहर के कोचिंग संस्थानों में मानकों की जांच की जा रही है. मंगलवार के दिन चर्चित खान सर के भिखना पहाड़ी इलाके के कोचिंग में जिला प्रशासन की टीम ने पड़ताल की थी और आज बोरिंग रोड में खान सर ने अचानक कोचिंग में छुट्टी की घोषणा कर दी है. गेट पर ताला लटक रहा है. गार्ड को भी विशेष जानकारी नहीं है. बोरिंग रोड चौराहे के पास जो कोचिंग है, उसमें एंट्री और एग्जिट गेट भी एक ही है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link