BPSC: पुलिस ने मुझे कुछ नहीं किया था, मैं पहले से बीमार था- खान सर!
Khan Sir: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने अपनी बीमारी से ठीक होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया था. मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार चल रहा था. मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा खत्म होने के बाद उचित इलाज करा लेंगे,जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तब हम क्लॉस खत्म करके उनके पास गए. मैंने सोचा कि अगर मैं प्रदर्शन छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस वजह से मेरी सेहत और खराब हो गई.''