Khooni Rishte: कहानी उस खूबसूरत हनीमून की जिसका अंत हुआ खौफनाक!

फरीना खान Sep 15, 2022, 23:29 PM IST

Honeymoon murder: आज बात एक ऐसे क़त्ल की जिसका सुराग़ होकर भी आज तक कोई सुराग़ नहीं. दिन था 13 नवंबर और साल था 2010. ऐनी देवानी (Anni Dewani) और श्रीयन देवानी (Shrien Dewani) अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ूबसूरत सफ़र हनीमून पर केपटाउन (Cape Town) में थे. एक इत्तेफ़ाक़. श्रीयन देवानी हिंदुस्तानी मूल के ब्रिटिश शहरी और ऐनी देवानी हिंदुस्तान मूल की स्वीडिश शहरी थीं. एक ब्रिटेन और एक स्वीडिश की शादी बड़ी धूमधाम से हुई, और हनीमून के लिए साउथ अफ़्रीका ( South Africa) जाने का फ़ैसला हुआ. शादी के क़रीब हफ़्ते भर के बाद हनीमून के लिए साउथ अफ़्रीक़ा पहुंचते हैं. रात का पहर था. एक आलीशान कैफ़े था और एक रोमांटिक डिनर था. डिनर पर दोनों के बीच कुछ अनबन होती है. दरअस्ल ऐनी को लगता है कि उसके पति श्रीयन का ध्यान कहीं और है. डिनर के बाद कमरे पर लौटते हैं. ख़ामोश रात थी. कमरे में दोनों अकेले थे.ऐनी सोने की तैयारी कर रही होती है. तभी पीछे से आवाज़ आती है..... कहानी में आगे क्या होता है जानने के लिए देखें पूरी वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link