Khooni Rishte: IIM AHMEDABAD से पास आउट ENGINEER ने किया बीवी का क़त्ल!

फरीना खान Fri, 30 Sep 2022-3:15 pm,

IIM AHMEDABAD Murder Case: हैलो मैं रजनीश बोल रहा हूं, मैंने अपनी अहलिया का क़त्ल कर दिया. इस फ़ोन कॉल ने पुलिस स्टेशन में सनसनी फैला दी. एक इंजीनियर ने अपनी ही बीवी का क़त्ल किया और ख़ुद ही पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ़्तारी के लिए कहा. क़त्ल की वजह और तरीक़ा सुन कर आप के होश उड़ जाएंगे. साल था 2014 और दिन था इतवार का. पुलिस स्टेशन में एक फोन कॉल आती है, औऱ पुलिस वाले भी हैरान रह जाते हैं. पुलिस फ़ौरन मौक़े पर पहुंचती है... यक़ीन माना जाए वारदात पर क्या नज़ारा था आप सुनेंगे तो सहम जाएंगे. नज़ारा ऐसा कि 11 माह जी सही सुना आप ने सिर्फ़ 11 महीने का मासूम बच्चा फ़र्श पर पड़ा रो रहा था, और सात साल की बेटी ज़ारो क़तार रो रही थी. दोनों ही बच्चे शायद ये सोचने समझने के लिए बहुत छोटे और मासूम थे. कि उनके साथ आख़िर क्या हुआ. मौक़ा ए वारदात पर क़ातिल भी था और मक़तूल भी. हथियार भी थे और चश्मदीद भी. 8 साल की शादी और 15 बार चाकू जी बिल्कुल सही सुना आपने 8 साल की शादी. यान 8 साल एक साथ ज़िंदगी गुज़ारने के बाद ऐसा क्या हुआ कि शौहर ने ही बीवी का क़त्ल कर दिया, और चाकू से तब तक गोदा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया चाकू से तब तक गोदा जब तक उसकी सांसें रुक नहीं गईं, एक, दो, तीन या चार नहीं बल्कि पूरे 13 बार रजनीश ने चाकू से अपनी बीवी को गोदा और तब तक चाकू मारता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. पास में 11 माह का बच्चा रोता रहा, 7 साल की बेटी चिल्लाती रही. लेकिन बेदर्द और क़ातिल बाप पर किसी भी चीख़ पुकार का कोई असर नहीं पड़ा, IIM AHMEDABAD से पास आउट 44 साल के रजनीश ने 36 साल की पत्नी का क़त्ल किया, इस कत्ल की पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो........

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link