Kiara Advani Video: कियारा के रेड लुक पर मर मिटे फैंस; लगीं बेहद स्टाइलिश
Apr 08, 2023, 20:26 PM IST
Kiara Advani Video: जब से कियारा आडवाणी ने शादी रचाई है, तब से ही वो लगातार सुर्ख़ियों में हैं. कियारा का फैंशन सेंस और उनकी ब्यूटी दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक वीडिया शेयर किया है, जिसमें वो रेड हॉट कलर की ड्रेस में काफ़ी स्टाइलिश लग रही हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस की चर्चा हो रही है. वीडियो में कियारा कर्वी फिगर फ़्लॉन्ट करके दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं.