ग्रीन ड्रेस और येलो छाता में नजर आई कियारा, लोगों ने कहा लग रही हो शिमला मिर्च!
Kiara Advani with umbrella: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी लोगो के बीच अकसर बनी रहती हैं. लोग उनके चुलबुले अंदाज को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में उनका एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का ड्रेस पहन हैं. उसके साथ वह खुद से भी बड़ा छाता पकड़ी हुई हैं. मुंबई में इस समय काफी बारिश हो रही है बारिश से बचने के लिए उन्होंने छाता लिया हैं लेकिन इसमें वह बेहद हसीन और प्यारी लग रही हैं.