जिसने किया 14 महीने पहले किडनैप, उसी को पिता समझ बैठा बच्चा; अलग होने पर फूट फूटकर रोया!
Video: राजस्थान के जयपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किडनैपर ने 14 महीने पहले एक बच्चे को अगवा किया था. इसके बाद वह उस बच्चे के पिता से पैसे मांग रहा था, लेकिन वक्त गुजरने के साथ-साथ बच्चे को उस किडनैपर से प्यार हो जाता है और वह उसी को अपना पिता समझ लेता है. जब पुलिस तलाश करते-करते उस किडनैपर के पास पहुंची और बच्चे को उस किडनैपर से अलग किया तो बच्चा जोर-जोर से रोने लगा, बच्चे को रोता देख किडनैपर के आंखों में भी आंसू आ गए, ये देखकर वहां मौजूद पुलिस भी काफी हैरान थी. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह बच्चे को अलग किया और उसके असली माता-पिता को सौंप दिया. देखें वीडियो