Video: इंडियन आउटफिट में कमाल के लगें Kili Paul, `साथिया तूने क्या किया` गाने पर बनाया Reel
Jul 05, 2023, 10:49 AM IST
Kili Paul Viral Video: तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वे अपनी बहन नीमा पॉल के साथ इंडियन आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में किली ने शेरवानी पहनी है, तो वहीं उनकी बहन नीमा पॉल ने फ्रॉक सूट पहना है. दोनों ने सलमान के खान के गाने 'साथिया तूने क्या किया' पर रील वीडियो बनाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें