Kili Paul: किली पॉल बने भोजपुरी रैपर, `ठीक है` पर रील्स बनाकर जीता बिहारियों का दिल!
Feb 20, 2023, 19:48 PM IST
Kili Paul Bhojpuri Reels: सोशल मीडिया पर किली पॉल (Kili Paul) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह अक्सर अपने फैंस के लिए अलग-अलग तरह की वीडियोज बनाते रहते हैं, इस बार किली पॉल (Kili Paul) ने भोजपुरी रैप (Bhojpuri Rap) करके बिहार के लोगों का दिल जीत लिया है, किली पॉल ने भोजपुरी गाने 'ठीक है' (Thik Hai) पर रील्स बनाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है, कुछ लोग इस बात से हैरान भी हैं कि किली पॉल को भोजपुरी समझ कैसे आ रही है.. खैर वह सब छोड़िए आप तो किली पॉल का भोजपुरी रैप सुनिए...