King Charles III: परेड के दौरान बेहोश होकर गिरा सैनिक, लेकिन पास खड़े बाकि साथियों ने नहीं की मदद!
Jun 12, 2023, 10:10 AM IST
King Charles III Birthday: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सैनिक परेड की तैयारी करते-करते बेहोश हो जाता है, लेकिन उसके साथी सैनिक उसे उठाने की बजाय अपनी परेड की तैयारी जारी रखते हैं. ये वीडियो लंदन की है, जहां किंग चार्ल्स की बर्थडे परेड की तैयारी चल रही है. इस तैयारी के दौरान कई सैनिक बेहोश होकर गिर गए, जिसे बाद में डॉक्टरों की मदद से ठीक किया गया. देखें वीडियो