Video: बिग बी ने किसे मनाने के लिए भेजा था फूलों का ट्रक ?
Jun 14, 2022, 22:04 PM IST
kise manane ke liye amitabh bachhan ne bejha tha phool बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस दिवाने हैं. देश ही नहीं विदेश में भी उनके फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं. बिग बी अपनी फिल्मों के अलावा अपने खास व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. आज आपको अमिताभ बच्चन का एक मशहूर क़िस्सा सुनाते हैं. क्या आप जानते हैं कि जब मुकुल आनंद अमिताभ बच्चन के पास फिल्म 'खुदा गवाह' की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे, तो अमिताभ ने कहा कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म की हीरोइन श्रीदेवी हों इससे पहले श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन इंकलाब और आखिरी रास्ता फिल्म में साथ काम कर चुके थे. अमिताभ को यह पता था कि श्रीदेवी उनके साथ काम नहीं करेंगी ऐसे में उनको ऐसा कुछ करना था. जिसकी वजह से वो श्रीदेवी को अपने साथ फिल्म में काम करने के लिए मना सकें ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इसका एक हल निकाला उस वक्त श्रीदेवी, फिरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं अमिताभ ने उस लोकेशन पर गुलाबों से भरा एक ट्रक भिजवा दिया जिसके बाद श्रीदेवी को पास बुलाकर ट्रक खाली कर दिया गया. इस तरह अमिताभ की यह तरकीब काम कर गई और श्रीदेवी उनके साथ फिल्म करने के लिए मान गईं. हालांकि,उन्होंने एक शर्त भी रखी, जो थी कि वो इस फिल्म में डबल रोल करेंगी. श्रीदेवी इस फिल्म में मां और बेटी दोनों का किरदार निभाना चाहती थीं. इस तरह वो ऐसी पहली हीरोइन बनीं जिन्होंने अमिताभ की फिल्म में डबल रोल किया था.