Video: जाने बाबा बर्फानी और अमरनाथ के बारे में
Jul 20, 2022, 14:55 PM IST
Video: भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, जय हो बाबा अमरनाथ बर्फानी. जी हां आज हम बात करेंगें बाबा बर्फानी की. हिमालय की पहाड़ियो के बीच अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी मौजूद हैं. भारतीय संस्कृति की तीर्थ यात्राओं में बाबा अमरनाथ की यात्रा काफी अहमियत रखती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से गुफा में बने शिवलिंग के दर्शन करता है. उसको जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है. भगवान शिव ने इसी गुफा में माता पार्वती को अमृत्व का रहस्य बताया था. इसलिए इस गुफा को अमरनाथ गुफा कहा जाता है. इसके अलावा बर्फ से शिवलिंग बनने की वजह से इसे ‘बाबा बर्फानी’ भी कहते है. देखें पूरा रिपोर्ट.