Cricket Rules Which Seem Easy But are Confusing: क्रिकेट के वो नियम जो दिखने में लगते हैं आसान लेकिन होते हैं कन्फ्यूजिंग!
Sep 22, 2022, 13:46 PM IST
Cricket Rules Which Seem Easy But are Confusing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है. अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. यानी अगले कुछ दिनों तक फैंस को क्रिकेट का भरपूर रोमांच मिलने वाला है. क्रिकेट के इस एक्शन पैक्ड सीजन में ऐसे कई मौके आ सकते हैं, जब कुछ नियम आपको कन्फ्यूज करेंगे. आईये जानते हैं कि आखिर क्या हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे नियम, जो दिखने में आसान लगते हैं. लेकिन इनको लेकर कन्फ्यूजन होता है. देखें वीडियो