IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की सबसे एतिहासिक रिकॉर्ड जानने के लिए देखें ये वीडियो!
Mar 21, 2023, 19:07 PM IST
Records of IPL: साल 2008 से हर साल देश के तमाम लोगों की धड़कने बढ़ाने के लिए IPL तैयार रहता है. इस साल भी लोगों को इस IPL का काफी बेसब्री से इंतेजार है, 31 मार्च से शुरू होने वाला IPL इस बार क्या नए रिकॉर्ड बनाता है, और कौन से रिकॉर्ड तोड़ता है ये तो वक्त के साथ- साथ पता चल जाएगा लेकिन फिलहाल इस वीडियो में जानें वह रिकॉर्ड जो अब तक लोगों को याद है और IPL को लेकर और भी उम्मीदें जगाते हैं.