Vehicle Scrappage Policy: सरकार की स्क्रैपेज पॉलिसी से कस्टमर्स को फायदा, जानें कैसे!

Sun, 02 Oct 2022-6:55 pm,

Scrappage Policy Benefits Customers: स्क्रैपेज पॉलिसी के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा. लेकिन कुछ ही लोग इसकी तफ्सीलात को समझते होंगे. स्क्रैपेज पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) को पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में लॉन्च किया था. इस पॉलिसी के तहत 20 साल पुरानी कार और 15 साल से ज़्यादा पुरानी कमर्शियल गाड़ियों का इस्तेमाल लोग नहीं कर पाएंगे. अगर किसी शख्स ने अपनी पुरानी गाड़ी को रोड पर चलाया और पकड़े गए तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है. इस पॉलिसी को इसलिए लागू किया गया है ताकि आलूदगी की सत्ह कम हो सके और ऑटोमोटिव खरीदारी को बढ़ावा मिल सके. इसके अलावा फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो पुरानी गाड़ियों में नई गाड़ियों के मुकाबले ज़्यादा फ्यूल खर्च होता है. इसका ये मतलब है कि फ्यूल की भी बचत होगी. साथ ही इसका फायदा कई ऑटोमोबाइल कंपनी को भी मिलेगा. बता दें की इन गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा जिसके ज़रिए ये पता लगाया जाएगा कि ये गाड़ियां रोड पर चलाने के लिए फिट है या फिर नहीं. इससे माहौलियात को तो फायदा होगा ही साथ इससे कस्टमर्स को भी फायदा होगा. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link